श्री भक्तिधाम आश्रम


व्यक्ति अपने सम्पूर्ण जीवन में 80% शक्ति बोलने में खर्च कर देता है |
भक्ति माँ मौनी माई
भक्ति धाम आश्रम नौकुचियाताल
यह धाम देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के नौकुचियाताल नामक स्थान में स्थित है। जिसे जिसे आध्यात्म और ध्यान का केंद्र माना जाता है जहां दूर राह से श्रद्धालु पहुंचकर ध्यान साधना करते हैं । जहां श्री भक्ति मां का मंदिर, समाधि स्थल, ध्यान केंद्र, बाबा नींब किरोली महाराज का मंदिर,52 फिट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा, मां वैष्णो देवी गुफा राधा कृष्ण मंदिर, सैम देवता मंदिर आदि आकर्षण का केंद्र है।
साधना ही भक्ति धाम की मुख्य पहल है
यह धाम देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के नौकुचियाताल नामक स्थान में स्थित है। जिसे जिसे आध्यात्म और ध्यान का केंद्र माना जाता है जहां दूध राह से श्रद्धालु पहुंचकर ध्यान साधना करते हैं । जहां श्री भक्ति मां का मंदिर, समाधि स्थल, ध्यान केंद्र, बाबा नींब किरोली महाराज का मंदिर,52 फिट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा, मां वैष्णो देवी गुफा राधा कृष्ण मंदिर, सैम देवता मंदिर आदि आकर्षण का केंद्र है।



मंदिर की झलकियाँ








